बोकारो। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित इंटर कोचिंग कैंप अंडर 16 द्वितीय यश राज मेमोरियल ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप का प्रारंभ शुक्रवार को हुआ। प्लस टू सेक्टर 2D उच्च विद्यालय के मैदान में खेले गए उद्घाटन मैच में भगत सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम ने क्राउन क्रिकेट एकेडमी की टीम को 3 विकेट से पराजित कर पहली जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्राउन क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित 40 ओवरों के मैच में 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से साहिल ने 18, राहुल कुमार राज ने 13 एवं अमन शर्मा ने 12 रन बनाए।

गेंदबाजी में भगत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन कुमार ने 24 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि दीपू यादव एवं अजय कुमार को दो-दो सफलता मिली। जवाबी पारी खेलते हुए भगत सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीत के लिए जरूरी 81 रन 26 ओवर में 7 विकेट खोकर बना लिये।टीम की ओर से विपिन कुमार ने नाबाद 34 एवं अखिलेश ने 18 रन बनाए।
गेंदबाजी में क्राउन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अभिषेक ने 10 रन देकर तीन विकेट एवं साहिल ने 9 रन देकर दो विकेट लिये। मैच का संचालन अंपायर अमित हाजरा एवं मुस्ताक अंसारी ने किया।

वही प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 8ए के मैदान में खेले गए दूसरे मैच में सेक्टर 9 क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पेस क्रिकेट एकेडमी की टीम को 8 विकेट से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस क्रिकेट एकेडमी की टीम 16. 5 ओवर में मात्र 72 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 15 रन विजय ने बनाये।
गेंदबाजी में सेक्टर 9 क्रिकेट एकेडमी की ओर से विशाल कुमार ने 19 रन देकर पांच विकेट एवं गुलशन कुमार ने 4 रन देकर चार विकेट लिये। मुकेश कुमार को एक सफलता मिली।
जवाबी पारी खेलने उत्तरी सेक्टर 9 क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीत के लिये। जरूरी 73 रन 10.2 ओवर में 2 विकेट खोकर बना लिए टीम की ओर से गौरव कुमार ने 48 एवं प्रतीक ने 13 रन बनाये।

गेंदबाजी में पेस क्रिकेट एकेडमी की ओर से रहमत अंसारी को एक सफलता मिली। मैच का संचालन अंपायर अजय पाठक एवं के के श्रीवास्तव ने किया।
इसके पूर्व चैंपियनशिप का प्रेमीविधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज कुमार सिंह एवं मुकेश राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, यस बी फोर यू के सदस्य एवं दर्जनों क्रिकेट उपस्थित थे।