बेगूसराय। स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व डॉ आनंद नारायण शर्मा और प्रो विमल कुमार की स्मृति में 22वीं बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज 20 दिसंबर को होगा। पहली पहली बार जिले के छह अलग-अलग मैदानों पर मैच खेले जायेंगे। मैच गांधी स्टेडियम, मटिहानी हाई स्कूल, बरौनी फर्टिलाइजर, आरकेसी हाई स्कूल बरौनी और ग्रीन पार्क स्टेडियम उलाव तेघड़ा में खेले जाएंगे।

इस मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्षमृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया रुबन कप क्रिकेट लीग मुख्य उद्देश्य इस टूर्नामेंट के जरिए यहां के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय टूर्नामेंट के लिए चयन करना है। वीरेश ने बताया कि पहली बार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय जिले के कुल छह मैदान के ऊपर बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के मैच एक साथ खेले जाएंगे। कुल 20 टीमें सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में शामिल हो रही हैं।

प्रत्येक मैच 50_50 ओवर खेले जाएंगे। इस मौके पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट के सारे मुकाबले एक साथ मैदान पर खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल, फाइनल के मुकाबले गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इस मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, सचिव कृष्ण कन्हैया सिंह, उपाध्यक्ष पवन सिंह, संयुक्त सचिव रुपेश कुमार, खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार, क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह, राजीव रंजन कक्कू निराला कुमार, सोभीत पासवान, शरवन अर्क, मुरारी कुमार, प्रेम रंजन पाठक सहित कई लोग मौजूद थे।
- Asia Rugby U20 Sevens Championship राजगीर में रग्बी का धमाका
- राजू वाल्श के निधन पर पीडीसीए के सचिव राजेश कुमार व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने जताया शोक
- सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल : बेगूसराय और पूर्णिया सेमीफाइनल में
- बिहार क्रिकेट ने खोया एक सच्चा सिपाही, राजू वाल्श नहीं रहे
- KhelDhaba 07 August 2025 Epaper हॉकी, रग्बी, फुटबॉल और क्रिकेट – सब कुछ एक क्लिक में!
- रग्बी के रंग में रंगा राजगीर, एशिया अंडर-20 सेवंस रग्बी चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी