पटना। डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में बुधवार से शुरू डीएमएस कप अंडर-17 स्कूल व क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएमएस वारियर्स ने पांच विकेट की शानदार जीत हासिल की।
डीएमएस वारियर्स ने रुस्तम क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया। विजेता टीम के संजीत शर्मा (2 विकेट,15 रन) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएमएस के तकनीकी निदेशक विश्वजीत मुखर्जी और बिहार डीएमएस हेड रोहित यादव ने किया। इस मौके पर डीएमएस के तकनीकी निदेशक विश्वजीत मुखर्जी ने रुस्तम क्रिकेट एकेडमी के कोच अशरफउद्दीन रुस्तम को शॉल देकर सम्मानित किया।
डीएमएस के नवनिर्मित ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में रुस्तम क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। अमन राज ने 38, दानिश खान ने 15,समरजीत सिंह ने 12,अजीत कुमार ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 28 रन बने।
डीएमएस वारियर्स की ओर से संजीत शर्मा ने 17 रन देकर 2,मो शहजाद ने 14 रन देकर 1, शशि कुमार ने 32 रन देकर 2, विकास मिश्रा ने 31 रन देकर 1 और ऋषिकेष ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में डीएमएस वारियर्स ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अभय कुमार ने 25, नीतीश कुमार ने 28,रोशन कुमार ने नाबाद 34,संजीत शर्मा ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त से 32 रन बने।

रुस्तम क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमित कुमार ने 31 रन देकर 3, कासिफ ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इंट्री चालू है। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9341480648 और 6204608062 पर संपर्क कर सकते हैं।