भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश और उत्तराखंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है। मध्यप्रदेश ने मुंबई को 74 जबकि उत्तराखंड ने पंजाब को पांच विकेट से हराया।
सेमीफाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जायेगा। आंध्रप्रदेश बनाम उत्तराखंड और कर्नाटक बनाम मध्यप्रदेश सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
मुंबई बनाम मध्यप्रदेश
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस मध्यप्रदेश ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाये। नैनी राजपूत ने 48,सौम्या तिवारी ने 37 रन बनाये।
मुंबई की ओर से जिल डेमलो ने 32 रन देकर 1,हर्ले गाला ने 31 रन देकर 2, निरमिति राणे ने 24 रन देकर 1, सावेश्वरी सुहास ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में मुंबई की टीम 35.5 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई। मिथाली हर्षद महात्रे ने 27, हर्ले गाला ने 16 रन बनाये।
मध्यप्रदेश की ओर से सौम्या तिवारी ने 15 रन देकर 3, मुस्कान विश्वास ने 21 रन देकर 1, अनुष्का शर्मा ने 12 रन देकर 2 और संस्कृति गुप्ता ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
उत्तराखंड बनाम पंजाब
आरसीए एकेडमी ग्राउंड जयपुर पर खेले गए इस मैच में टॉस पंजाब ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाये। एश्मिनी कौर ने 15,खुशी चहल ने 20,प्रगति सिंह ने 23,मन्नत कश्यप ने 14,प्रियंका ने 13, मुस्कान सोगी ने 11 रन बनाये।
उत्तराखंड की ओर से मीनाक्षी ने 16 रन देकर 2,साक्षी ने 23 रन देकर 3,निशा मिश्रा ने 23 रन देकर 1,पूजा राज ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में उत्तराखंड ने नीलम के नाबाद 79 रनों की पारी की बदौलत 43.2 ओवर में पांच विकेट पर 128 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
पंजाब की ओर से मुस्कान सोगी ने 2, अमरजोत कौर ने 38 रन देकर 1 और प्रियंका ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।