भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बैटर स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को इतिहास रचा। शुक्रवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच में शतक लगाने वालीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं।
स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। वह पिंक बॉल टेस्ट में भारत की ओर से अर्धशतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। मंधाना ने इस दौरान 11 चौके जड़े।
बाएं हाथ की इस बैटर ने जैसे ही शतक पूरा किया सोशल मीडिया पर छा गईं। उनकी तारीफ में दिग्गज हस्तियों ने कई ट्वीट किए गए। एक ट्वीट उनकी साथी क्रिकेटर हरलीन कौर देओल ने भी किया था। ज्यादात्तर मंधाना की खेल की तारीफ कर रहीं थीं वहीं हरलीन ने कुछ मजाकिया ट्वीट कर डाला।
देओल ने शतक के बाद जश्न मनाती हुईं स्मृति की तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘एलेक्सा प्लीज – ‘ओ हसीना जुल्फों वाली!!!! गाना चला दो @mandhana_smriti’।
मंधाना भी अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया। उन्होंने हरलीन के ट्वीट पर रिप्लाई किया- ‘एलेक्सा प्लीज @imharleenDeol को म्यूट कर दो।’
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने मंधाना को ‘ऑफ साइड की देवी’ करार दिया। वहीं बीसीसीआई से लेकर आईसीसी ने भी मंधाना की फोटो शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की।
- मुजफ्फरपुर जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में किंग कोबरा ए टीम जीती
- पूर्णिया में अंडर-19 क्रिकेट कैंप और ट्रायल का आगाज
- बीसीसीआई वीडियो एनालिस्ट परीक्षा में बिहार के एके चंदन का जलवा
- मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता के लिए पटना टीम का सेलेक्शन ट्रायल 28 सितंबर को
- मेजर ध्यानचंद राज्यस्तरीय स्कूली हॉकी टूर्नामेंट राजगीर में 4 अक्टूबर से