कोलकाता। बेंगलुरु की संस्था प्लस सर्कल क्लब ऑफ इंडिया लेवल पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। टूर्नामेंट का नाम है +91 राष्ट्रीय ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट। इस टूर्नामेंट में कुल 1.5 करोड़ की पुरस्कार राशि बांटी जायेगी।
प्लस सर्किल क्लब द्वारा ऑल इंडिया लेवल पर होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर कोलकाता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक की जानकारी देते हुए डिप्टी गवर्नर पी गुप्ता ने कहा कि संस्था इस टूर्नामेंट के भव्य आयोजन के लिए दृढ़संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हमारा मोटो है कि छुपी प्रतिभाओं को आगे लाएं और उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का बेहतर मंच उपलब्ध कराएं। हम तैयारियों पर बारिकी नजर रख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन चालू है। खिलाड़ियों को बिना किसी देर के जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए। इस टूर्नामेंट को भारत के खेल मंत्रालय और फिट इंडिया से मान्यता प्राप्त है।
चार कैटेगरी में आयोजित होगा टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट चार कैटेगरी अंडर-15, अंडर-19, 19 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से अधिक कैटेगरी में आयोजित की जायेगी। टूर्नामेंट नॉकआउट होगा। कॉरपोरेट जगत की टीमें हिस्सा ले सकती हैं। कॉरपोरेट सिगमेंट का मैच अलग से होगा।
अगले महीने से होगी इसकी शुरुआत
इस टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर माह से होगी। पहले राज्य स्तर पर फिर जोनल और फिर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जायेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 31 दिसंबर को होगा।
देश के 107 शहरों में होंगे मैच
टूर्नामेंट के मैच देश के 107 शहरों में होंगे।
पुरस्कारों की बारिश
टूर्नामेंट में कुल 1.5 करोड़ की राशि पुरस्कार स्वरुप बांटी जायेगी। व्यक्तिगत नकद पुरस्कार के अलावा राज्य, जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर विजेता और उपविजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि होगी।
विशेष जानकारी के लिए खिलाड़ी www.pluscircleclub.org/+91cricket को लॉग इन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।