पटना। बेंगलुरु में 20 सितंबर से बीसीसीआई द्वारा विशेष कोचेज कोर्स के लिए आयोजित होने वाली है एनसीए कैंप के लिए बिहार से आलोक कुमार शिल, निखिलेश रंजन, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार चौधरी और सुनील कुमार को शामिल किया गया है।
जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि प्रथम चरण में हाइब्रिड लेवल टू कोचेज कोर्स जो 20 से 23 सितंबर तक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी उसमें बिहार से आलोक कुमार शिल का नाम शामिल किया गया है।
जबकि बीसीसीआई द्वारा एनसीए के कोच प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण जो 23 से 30 सितंबर तक बेंगलुरु में आयोजित होना सुनिश्चित है। उसके लिए बिहार से निखिलेश रंजन, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार चौधरी और सुनील कुमार के नाम को शामिल किया गया है।
उपरोक्त नामों के प्रशिक्षु कोचेज को कोविड-19 के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी गाइडलाइंस सहित केंद्र सरकार व एनसीए कैंप आयोजित होने वाली क्षेत्रीय शहर के राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करना और कोविड-19 के बचाव के लिए भारत में उपलब्ध वैक्सीन का संपूर्ण डोज पूरी कर लेने की प्रमाण- पत्र को प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

- Asia Junior Badminton Championships के क्वार्टरफाइनल में भारत
- ENGVSIND : भारतीय टीम में तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज की इंट्री
- WCL में भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द
- Bihar Kabaddi : तकनीकी पदाधिकारियों के प्रथम बैच का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
- Bihar Sub Junior Chess Championship : अंजिष्णु और अर्पिता बने चैंपियन