पटना। बेंगलुरु में 20 सितंबर से बीसीसीआई द्वारा विशेष कोचेज कोर्स के लिए आयोजित होने वाली है एनसीए कैंप के लिए बिहार से आलोक कुमार शिल, निखिलेश रंजन, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार चौधरी और सुनील कुमार को शामिल किया गया है।
जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि प्रथम चरण में हाइब्रिड लेवल टू कोचेज कोर्स जो 20 से 23 सितंबर तक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी उसमें बिहार से आलोक कुमार शिल का नाम शामिल किया गया है।
जबकि बीसीसीआई द्वारा एनसीए के कोच प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण जो 23 से 30 सितंबर तक बेंगलुरु में आयोजित होना सुनिश्चित है। उसके लिए बिहार से निखिलेश रंजन, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार चौधरी और सुनील कुमार के नाम को शामिल किया गया है।
उपरोक्त नामों के प्रशिक्षु कोचेज को कोविड-19 के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी गाइडलाइंस सहित केंद्र सरकार व एनसीए कैंप आयोजित होने वाली क्षेत्रीय शहर के राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करना और कोविड-19 के बचाव के लिए भारत में उपलब्ध वैक्सीन का संपूर्ण डोज पूरी कर लेने की प्रमाण- पत्र को प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
- Moinul Haque Cup Football में कटिहार ने अररिया को हराया
- 14वीं हॉकी बिहार सबजूनियर Women’s Hockey का खिताब पटना ने जीता
- नालंदा ई ने जीता Nalanda District Junior Cricket League का खिताब
- अटल बिहारी वाजपेयी women’s cricket : बिहार पिंक एवं बिहार नार्थ की टीम सुपर लीग में
- Bihar State Table Tennis : नीलांजना शर्मा को बालिका अंडर-11 एकल का खिताब