टोक्यो। टोक्यो 2020 की एथलेटिक्स में महिलाओं की जैवलिन थ्रो को क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए में भारत की अन्नु रानी (Annu Rani) अपने तीसरे प्रयास में भी महज 54.04 मीटर का थ्रो करने के बाद एक तरीके से अब फाइनल की होड़ से पूरी तरह बाहर हो गई हैं।
वे तीनों प्रयास में 63.00 मीटर का बेंचमार्क नहीं छू सकीं पहले प्रयास में 50.35 मीटर थ्रो करने वाली अन्नु रानी(Annu) ने दूसरे प्रयास में 53.19 मीटर थ्रो किया।
बता दें कि 63.00 मीटर का क्वालिफिकेशन मार्क नहीं छूने पर ग्रुप-ए व ग्रुप-बी से शीर्ष-12 एथलीटों को फाइनल में मौका मिलेगा और अन्नु रानी (Annu) के इन एथलीटों में रहने के आसार भी खत्म हो गए हैं।

- मधेपुरा में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भव्य आगाज
- पटना फुटबॉल लीग : राज मिल्क एफसी व जीएसी की धमाकेदार जीत
- अधिकारी मदन मोहन प्रसाद : क्रिकेट को जीवन मानने वाले दिग्गज का अवसान
- Hero Asia Cup 2025 : ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंची बक्सर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी
- South Africa vs Australia 1st ODI 2025 केशव महाराज का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन