इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑफ स्पिनर जयंत यादव की इंग्लैंड दौरे पर जाने की बड़ी खबर आ रही है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम में बढ़ रही इंजुरी घटनाक्रम के बीच इन तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई इंग्लैंड भेज सकता है।
भारतीय टीम प्रबंधन ने तीन घायल खिलाड़ियों के स्थान पर दो सलामी बल्लेबाजों और एक ऑफ स्पिनर को बदलने का अनुरोध किया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू हो रही है।
भारतीय दल के तीन चोटिल खिलाड़ी शुभमन गिल, आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर हैं। वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान को डरहम में खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी है। ये दोनों काउंटी सिलेक्ट इलेवन के लिए खेले।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं। बाएं पैर में खिंचाव के कारण वे शृंखला से पहले ही बाहर हो चुके हैं। मयंक अग्रवाल रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर हो सकते हैं। फिर भी बीसीसीआई ने पहले गिल के लिए किसी भी प्रतिस्थापन से इनकार किया। बीच में खबर आई थी कि पृथ्वी शॉ और देवदत्त पल्लीकल इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं पर बाद में बीसीसीआई से इससे इंकार कर दिया था।
खबर आ रही है कि भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को कथित तौर पर हैमस्ट्रिंग की समस्या है। कप्तान विराट कोहली को लेकर भी तरह-तरह की खबर आ रही है। चोटों की समस्या से जुझ रहे टीम प्रबंधन ने शायद खिलाड़ियों की मांग की है और इसी कारण पृथ्वी शॉ, सूर्य कुमार यादव और जयंत यादव को इंग्लैंड दौरे पर भेजने जाने की खबर सामने आ रही है।
पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे पर है जहां इन दोनों ने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है। जयंत यादव को शायद लोग भूल चुके होंगे पर जयंत यादव पहले भारत की ओर टेस्ट मैच वर्ष 2017 में खेल चुके हैं। उन्होंने चार टेस्ट मैच खेला है।