पटना। 1983 विश्व कप के हीरो यशपाल शर्मा के असामायिक निधन पटना, बिहार समेत पूरे देश का न केवल क्रिकेट जगत हर कोई स्तब्ध है। हर कोई उनकी निधन की खबर सुन कर दुखी है। पटना जिला के क्रिकेट प्रेमियों और संघ के पदाधिकारियों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मध्यक्रम में अपनी जुझारू बल्लेबाजी के कारण भारतीय क्रिकेट में विशेष पहचान बनाने वाले यशपाल शर्मा के निधन पर पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर, सचिव अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, भारतीय बेस्बॉल संघ की संयुक्त सचिव मधु शर्मा, बीसीए जीएम प्रो.नीरज राठौर, पूर्व रणजी खिलाड़ी पवन कुमार सिंह, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, पटना क्रिकेट लीग कमिटी के सदस्य रूपक कुमार, कोच संतोष कुमार, अजीत कुमार, डॉ मुकेश एवं बीसीसीआई स्कोरर अभिनव कुमार ने उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी।
पीडीसीए के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उनका एक शानदार कैरियर था और 1983 विश्व कप में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वह एक अंपायर और राष्ट्रीय चयनकर्ता भी थे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा।