इंग्लैंड और क्रोएशिया ने यूरो कप फुटबॉल के अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज पर अपने 3 में से 2 मुकाबले जीते और 1 ड्रॉ खेला। वहीं क्रोएशिया ने 3 मैच में से 1 जीते, 1 ड्रॉ खेला जबकि 1 मुकाबला गंवाया। मंगलवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने चेकगणराज्य को 1-0 से जबकि क्रोएशिया ने स्कॉटलैंड को 3-1 से पराजित किया।
चेक गणराज्य को हराने के लिए इंग्लैंड का एक गोल ही काफी रहा, जो मैच के 12वें मिनट में 10 नंबर की जर्सी पहने रहीम स्टर्लिंग ने ही दागा था। इसके बाद मैच में फिर कोई गोल नहीं हो सका। और जब मैच खत्म हुआ तो इंग्लैंड के कप्तान केन ने कहा- ग्रुफ स्टेज पर जॉब डन!
उधर, स्कॉटलैंड ने एक गोल दागा तो क्रोएशिया ने 3 किये। मैच में गोल दागने की शुरुआत क्रोएशिया की तरफ से हुई। 17वें मिनट में उसके लिए पहला गोल निकोला ने दागा और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन, पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले स्कॉटलैंड के कैलम मैकग्रेगर ने गोल दागा और मुकाबले को फिर से बराबरी पर ला खड़ा किया। उन्होंने यह गोल 42वें मिनट में दागा था। 18 जून 1996 के बाद यूरो कप में गोल दागने वाले वो पहले स्कॉटिश प्लेयर हैं। तब एली मैकॉइस्ट ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ गोल दागा था।
मैच का दूसरा हाफ शुरू हुआ तो दोनों टीमें फिर से बराबर थीं. लेकिन, इस हाफ में क्रोएशिया ने स्कॉटलैंड को वापसी का कोई मौका न देते हुए दनादन दो गोल दागे और टीम की जीत के फासले को 3-1 कर दिया। दूसरा गोल क्रोएशिया के लिए 62वें मिनट में लुका मोड्रिक ने दागा जबकि तीसरा गोल मैच के 77वें मिनट में इवान पेरिसिच ने।