नई दिल्ली। क्रिकेट में रिकॉर्ड बनने और टूटने की कहानी आप हमेशा सुनते रहते होंगे। साथ ही कई अजूबी बातें भी आपको सुनने और देखने को मिलती होंगी। पर यह स्टोरी औरों से हट कर है। शायद आप सोच भी नहीं सकते हैं पर ऐसा हुआ है। जी हां एक टीम मात्र दो रन पर ऑल आउट हो गई उसे 258 रनों की करारी हार खानी पड़ी। ऐसा कुछ हुआ एक काउंटी मैच में।

The 2nd XI travelled away today to face Falcon, who made 260-6 from their 40 overs. Unfortunately, the 2nds fell just short, being bowled out for 2 and giving Falcon a narrow 258-run victory…👀🤦🏻♂️ Therapy will begin this week for those involved. @SkyCricket @bbctms
— Buckden Cricket Club (@buckden_cc) June 19, 2021
बकडन क्रिकेट क्लब और फाल्कन्स हंटिंगडनशायर के बीच खेले गए मैच में बकडन क्रिकेट क्लब की टीम मात्र दो रन पर पवेलियन लौट गई। इस मैच में एक भी बल्लेबाज खाता नहीं खुला। इस मैच में फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बकडन को 261 रनों का लक्ष्य दिया.
इसी लक्ष्य का पीछा करने उतरी बकडन की टीम सिर्फ 2 रन पर आउट हो गई और 258 रनों के बड़े अंतर से यह मैच हार गई। जो 2 रन स्कोर बुक में दर्ज हुए उसमें एक रन वाइड से और एक रन वाई से बने। यानी अगर यह दो अतिरिक्त रन नहीं आते तो टीम शून्य पर ही आउट हो जाती।
इस मैच में फाल्कन्स के गेंदबाज अमनदीप सिंह ने 6 विकेट चटकाये। हैदर अली ने 2 विकेट अपने नाम किए।