Home Slider मिलिए भारत की 10 सबसे Glamorous Female Cricket Anchors से

मिलिए भारत की 10 सबसे Glamorous Female Cricket Anchors से

by Khel Dhaba
0 comment

भारत में क्रिकेट का क्रेज की बात मत पूछिए। इसे यहां धर्म समझा जाता है। पहले क्रिकेट में कमेंट्री और एंकरिंग का जिम्मा पुरुष संभाला करते थे पर अब जमाना बदल गया। अब मेल एंकरों से कम पॉपुलर नहीं है फीमेल एंकर्स। न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपने नॉलेज की बदौलत भी इन सबों ने अलग पहचान बना ली है। तो आइए नजर डालते हैं भारत की सबसे ग्लैमरस क्रिकेट एंकर्स पर

मंदिरा बेदी

टीवी सीरियल ‘शांति’ के जरिए चर्चित हुईं और फिल्म के क्षेत्र बेहतर काम कर चुकीं मंदिरा बेदी का नाम क्रिकेट के फीमेल एंकरों की चर्चा के दौरान हमेशा लिया जाता रहेगा। वर्ष 2003 व 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप और वर्ष 2004 और 2006 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को मंदिरा बेदी ने होस्ट किया। इसके अलावा आईपीएल के दो सीजन में यह ग्लैमरस अभिनेत्री नजर आईं।

मयंती लैंगर

मयंती लैंगर (Mayanti Langer) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो कई सालों से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से जुड़ी हुई हैं। भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) की पत्नी लैंगर ने अपने एंकर कैरियर की शुरुआत जी स्पोर्ट्स (Zee Sports) के शो फुटबॉल कैफे (Football Cafe) से किया।

इसके अलावा मयंती लैंगर ने फीफा वर्ल्ड कप 2010 और कॉमनवेल्थ गेम्स में एकरिंग की। इसके बाद वर्ष 2011 में मयंती लैंगर ने क्रिकेट की तरफ कदम बढ़ाया और वर्ष 2011 और वर्ष 2015 के वर्ल्ड कप को होस्ट किया। वर्ष 2018 में मयंती लैंगर ने आईपीएल में कदम रखा। मयंती लैंगर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।

शिबानी दांडेकर

सिंगर, एक्ट्रेस और मॉडल रहीं शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) को कई फील्ड्स का तजुर्बा है। शिबानी ने साल 2011 से लेकर 2015 तक आईपीएल होस्ट किया है और फैंस उन्हें काफी पसंद करने लगे।

संजना गणेशन

हाल ही में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से शादी रचाने वाली संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) मौजूदा वक्त की सबसे फेमस क्रिकेट एंकर हैं। वो स्टार स्पोर्ट्स पर कई सीजन के आईपीएल और वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) समेट क्रिकेट टूर्नामेंट्स को होस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने रिएलिटी शो MTV Splitsvilla 7 के जरिए टीवी पर डेब्यू किया था. स्पोर्ट्स एंकरिंग से पहले उनका मॉडलिंग कैरियर भी रहा है।

अर्चना विजया

पश्चिम बंगाल की रहने वाली अर्चना विजया (Archana Vijaya) ने आईपीएल (IPL) को कई बार होस्ट किया है. उन्होंने साल 2004 में टीवी शो ‘Get Gorgeous’ में मॉडलिंग की थी। वो झलक दिखला जा-5 (Jalak Dikhla Jaa 5) में भी नजर आईं थीं। चैनल वी में वो वीजी भी बनीं थीं। नियो स्पोर्ट्स पर उन्होंने ‘Extra Cover’ और ‘Cricket…Tadka Marke’ को होस्ट किया था।

रोशेल राव

वर्ष 2012 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली रोशेल राव (Rochelle Rao) बिग बॉस 9 में भी नजर आईं थीं। साल 2018 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड कीथ सिकेरा (Keith Sequeira) से शादी कर ली थी। उन्होंने आईपीएल का छठा सीजन होस्ट किया था, लेकिन इस लीग में वो लंबे वक्त तक नजर नहीं आईं।

करिश्मा कोटक

करिश्मा कोटक (Karishma Kotak) पेशे से ब्रिटिश एक्टर, मॉडल और टीवी प्रेजेंटर हैं। करिश्मा कोटक की चाहत थीं कि टीचर बनें पर किस्मत ने उनकी मंजिल कहीं और लिख रखी थीं। 36 साल की यह हसीन साल 1998 से ही मॉडलिंग और एक्टिंग कर रही है। उन्होंने आईपीएल-6 में एंकरिंग की थी, फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो गए थे।

पल्लवी शारदा

ऑस्ट्रेलिया में जन्मीं पल्लवी शारदा भारतीय और नेपाली मूल की हैं। पल्लवी शाहरूख खान की फिल्म माइ ‘नेम इज खान’ (My Name is Khan) में नजर आईं थीं। साल 2010 में वो मेलबर्न से मुंबई शिफ्ट हो गईं ताकि एक्टिंग कैरियर को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने आईपीएल 2016 में एंकरिंग की थी, सिर्फ एक सीजन को होस्ट करने के बावजूद उन्होंने फैंस के दिलों में जगह बना ली थी।

शोनाली नागरानी

शोनाली नागरानी (Shonali Nagrani) ने साल 2003 में मिस इंडिया इंटरनेशनल खिताब जीता था। 35 साल की इस हसीना ने दुबई में IIFA Awards के लिए एंकरिंग की थी और बिग बॉस-5 में भी नजर आईं थीं। क्रिकेट की बात करें तो वो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2006, वर्ल्ड कप 2007, टी-20 वर्ल्ड कप 2009, टी-20 वर्ल्ड कप 2010 में एंकरिंग की थी। वर्ष 2008 में आईपीएल की होस्ट थीं।

रोशनी चोपड़ा

रोशनी चोपड़ी टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं वो दूरदर्शन पर Fourth Umpire शो को होस्ट करती थीं। इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकीं हैं। उन्होंने फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद कुमार से शादी की है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis.

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights