लखनऊ। खेल के हर विभाग में मेजबान भारत को बौना साबित करते हुये दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को आखिरी एक दिवसीय मुकाबले में पांच विकेट से विजय हासिल करने के साथ पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृखंला 4-1 से जीत ली।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर भारतीय महिला टीम ने पहले खेलते हुये 49.3 ओवरों में 188 रनो का सामान्य स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 48.2 ओवरों में आसान विजय लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांच मैचों की मौजूदा श्रृखंला में भारत को एकमात्र जीत दूसरे एक दिवसीय में मिली थी।
पहले ही श्रृखंला गंवा चुकी भारत के पास आज का मैच साख बचाने और आगामी टी-20 सीरीज के लिहाज से मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने का अवसर था मगर बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद सुस्त क्षेत्ररक्षण और कमजोर गेंदबाजी ने भारतीय उम्मीदो पर तुषारापात कर दिया।
भारतीय टीम अब इसी मैदान पर हरमनप्रीत की कप्तानी में तीन टी-20 मैचों की श्रृखंला का पहला मैच 20 मार्च को खेलेगी।