जहानाबाद। माउंट वैली एवं एंडस्लाइट के तत्वावधान में घोसी के लखावर हाई स्कूल के मैदान में चल रहे पांच मैचों का एक दिवसीय क्रिकेट शृंखला का पहला मुकाबला अरवल सिटी बनाम स्पोटिंग यूनियन के बीच खेला गया, जिसमें स्पोटिंग यूनियन ने 1-0 से बढ़त बनाई।
सुबह अलवर सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गया। लव कुश ने 19, प्रियांशु ने 13, विवेक ने 14 रनों का योगदान दिया।
स्पोटिंग यूनियन की तरफ से फुरकान ने 7, रामाकांत और रुपेश ने एक-एक विकेट झटके।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्पोटिंग यूनियन की टीम ने 3 विकेट से मैच को जीत लिया। फुरकान ने 43, रोशन रैना ने 18 और बादल ने 13 रनों का योगदान दिया।
अरवल सिटी की तरफ से कौशल और जयप्रकाश ने 22 रन बनाये। लव कुश, एमडी खालिद और प्रियांशु ने एक-एक विकेट झटके। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फुरकान को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड निशांत चोपड़ा और मुकेश शर्मा ने दिया।