हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में हाई स्कूल सिंघाड़ा के मैदान में वैशाली जिला क्रिकेट बी डिवीजन कुमार कप लीग का आज का मैच अंशु क्रिकेट क्लब ने सराय क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए सराय की टीम के शुरुआती झटके सिद्धार्थ (1 रन), प्रांजन (5 रन), आदित्य 10 रन के रूप लगा । उसके बाद अमोल (30 रन), कुमार गोविंद (29 रन) अंकित (44 रन) ने पारी को संभाला उसके बाद निचले क्रम के चंदन (नाबाद 22 रन) की बदौलत 35 ओवर में सम्मानजनक 191 रन 8 विकेट खोकर बनाये।
अंशु क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रियांशु 2, सुमंत 2, कुमार- प्रिंस- मुकुल 1-1 विकेट लिये। जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंशु क्रिकेट क्लब के अरविंद (4 रन), देशराज (2 रन), कुमार (1 रन) के विकेट जल्द गिर गए। विश्वजीत के 102, प्रियांशु के 26 और मुकुल के 14 रन की बदौलत 29 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बना कर मैच जीत लिया।
सराय क्रिकेट क्लब की तरफ से कुंदन ने 3 , गोविंद, अमित, आशीष, रंजन ने 1 -1 विकेट लिये। शतक लगाने वाले विश्वजीत को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। कल का मैच बिदुपुर क्रिकेट क्लब बनाम जंदाहा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
![This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is nakshtravanni-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/nakshtravanni-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)