गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला क्रिकेट लीग में शोभ क्रिकेट क्लब (ए डिवीजन) और राइजिंग स्टार क्लब (सुपर डिवीजन) में जीत हासिल की।
ए डिवीजन क्रिकेट लीग
गया क्रिकेट लीग में ए डिवीजन में शोभ क्रिकेट क्लब और अरुणोदय क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शोभ क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बनाये। मुकेश कुमार सोनी ने 47 और गौतम यादव ने 52 रनों की पारी खेली। राजा बाबू ने 6 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणोदय क्रिकेट क्लब की टीम 18 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक कुमार ने 30 रन बनाये। अभिषेक कुमार भारती ने 5 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया।
इस तरह यह मैच शोभ क्रिकेट क्लब ने 122 रनों से जीत लिया।
सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग
सुपर डिवीजन में मौर्य आईटीआई और राइजिंग क्रिकेट स्टार के बीच मैच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौर्य आईटीआई ने 31 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये। नीरज यादव ने 32 रन की पारी खेली।
राइजिंग क्रिकेट स्टार की ओर से सुफियान खान ने 7 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 32 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाये। अभिषेक ने 72 रन बनाये। मौर्या आईटीआई की ओर से सागर सिंह ने 60 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया। इस तरह या मैच राइजिंग क्रिकेट स्टार ने छह विकेट से जीत लिया।
इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रियंकर कुमार, सेक्रेटरी संजय कुमार उर्फ चुन्नू , पुलस्कर कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार, अमित कुमार, संजीव सुमन, अरशद शाहीन, रजनीकांत, अशोक यादव आदि मौजूद थे।