पटना। पूर्व क्रिकेटर विजय भगत का रविवार को निधन हो गया। वे लगभग 78 वर्ष के थे। स्व. विजय भगत स्व. डॉ अजय भगत के भाई थे। स्व. विजय भगत ने वाईसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से पटना जिला क्रिकेट लीग खेला था और अधिकारी इलेवन क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके थे। वे बांकीपुर क्लब के भी सचिव रहे। इनकी पीएमसीएच के पास बिहार साइंटिफिक बुक्स कंपनी नाम की किताब की बड़ी दुकान है जिसमें मेडिकल व इंजीनियरिंग की देश-विदेश की किताबें बिकती हैं। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी में स्व. विजय भगत की आत्मा की शांति के शोकसभा का आयोजन किया जिसमें एकेडमी के कोच व प्रशिक्ष शामिल हुए। उनके निधन कोच अधिकारी एमएम प्रसाद, वरीय क्रिकेटर महेंद्र कुमार, क्रिकेट प्रशासक रहबर आबदीन, वरीय क्रिकेटर महफूल कंवर, कोच संतोष कुमार, वरीय क्रिकेटर संजय कुमार मंटू, पूर्व रणजी प्लेयर आशीष सिन्हा, कोच राहुल जी, आयुष कुमार समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है।
39