रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही शांति देवी जैन मेमोरियल U-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में यंग क्रिकेट क्लब ने बिरसा क्रिकेट क्लब को 69 रनों से हराया।
यंग क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले ब्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यंग क्रिकेट क्लब की टीम ने 31.4 over में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाये।
यंग क्रिकेट क्लब की ओर से रुद्राक्ष कुमार सिंह ने 56 रन, धर्म कुमार कुमार ने 27 रन, राजकुमार ने 11 रन, सुशील कुमार ने 11 रन बनाये।
बिरसा के गेंदबाज अतुल कुमार ने 6.4 ओवर में 18 रन खर्च कर 5 विकेट प्राप्त किया। बिपिन कुमार 5 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट, सुमित मुंडा ने 1 विकेट चटकाये।
जीत के लिए 175 रन का टारगेट पर खेलते हुए बिरसा क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 17.5 ओवर में 105 रन पर धराशाई हो गई और इस तरह यंग क्रिकेट क्लब ने यह मैच 69 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रुद्राक्ष कुमार सिंह रहे।
बिरसा क्रिकेट क्लब की ओर विपिन कुमार ने 27 रन, मोहित कुमार ने 20 रन बनाये। यंग क्रिकेट क्लब की ओर से रुद्राक्ष कुमार सिंह 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट, विभोर विवेक ने 6 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट एवं अमित मुंडा 4 ओवर 26 रन देकर 2 और हर्ष कुमार ने एक विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यंग क्रिकेट क्लब के रुद्राक्ष कुमार सिंह को आरसीए के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय और ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा ने दिया।
कल का मैच : IAG ग्राउंड : रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम बिंदास क्रिकेट क्लब के बीच U-16 का लीग मैच खेला जाएगा।