देवघर (झारखंड)। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही देवघर जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग सोनेट ब्लैक ने 25 रनों से जीत हासिल की।
शहर के कुमेथा पावरग्रिड ग्राउंड पर चल रही इस क्रिकेट लीग में सोनेट ब्लैक ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 82 रन बनाये। निकुंज ने 20, शिव ने 18 और राहुल ने 12 रन बनाये।
ब्लू स्टार की ओर से सचिन ने 10 रन देकर 3 और गोपाल ने 14 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में ब्लू स्टार की टीम 13.3 ओवर में 57 रनों पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 14 रन और सुमित ने 10 रन बनाये।
सोनेट ब्लैक की ओर से आलोक ने 19 रन देकर चार, गोरे ने 6 रन देकर 4 और अंगराज ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये।
इस मैच में अंपायर कुंदन और सिंटू थे जबकि स्कोरिंग रवि तिवारी ने की। ग्राउंडसमैन की रूप में अजय थे। कल साई और एमसीए ब्लू के बीच मैच खेला जायेगा।

अंडर-14 क्रिकेट लीग
चटर्जी ग्राउंड पर चल रही अंडर-14 क्रिकेट लीग में डीसीए प्रथम ने एमसीए सी को तीन विकेट से हराया। एमसीए सी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन बनाये। शुभम कुमार ने 19, मुबासिर ने 19 रन बनाये। चंदन यादव ने 25 रन देकर चार और आदित्य सिंह ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
डीसीए प्रथम ने 14.5 ओवर में सात विकेट पर 89 रन बनाये। सिद्धांत राज ने 23 और चंदन यादव ने 19 रन बनाये। विशाल ने 13 रन देकर दो और शोभित ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाये।
शैलेश और बंटी अंपायर थे। स्कोरिंग परवेज ने की। राजा और काजू ने ग्राउंडसमैन की जिम्मेवारी निभाई। कल कैम्ब्रिज द्वितीय बनाम एसपीएस जूनियर के बीच खेला जायेगा।