बर्मिंघम। एस्टन विल्ला ने फिर से जीत की राह पकड़ते हुए न्यूकास्टल को 2-0 से हरा कर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शीर्ष 10 में जगह बना ली।
एस्टन विल्ला की तरफ से पहला गोल ओली वाटकिन्स ने किया। वाटकिन्स को इस क्लब ने रिकॉर्ड धनराशि में खरीदा था लेकिन यह 10 मैचों में उनका पहला गोल था। वाटकिन्स ने 13वें मिनट में गोल किया। बर्टैंड ट्राओरे ने मध्यांतर से ठीक पहले टीम की बढ़त दोगुनी की।
एस्टन विल्ला के अब 17 मैचों में 29 अंक हो गये हैं और वह आर्सनल, साउथम्पटन और चेल्सी को पीछे छोड़कर आठवें स्थान पर पहुंच गया है। आर्सनल के 27 अंक हैं जबकि साउथम्पटन और चेल्सी दोनों के भी 29 अंक हैं लेकिन एस्टन विल्ला गोल अंतर में उनसे आगे है। न्यूकास्टल की यह आठ मैचों में छठी हार है और वह 16वें स्थान पर खिसक गयी है।