पटना। स्टडी सर्किल, विनोबानगर ने राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में चल रहे सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
उसने शनिवार को अपने दो लीग मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में स्टडी सर्किल ने पहले एनकेआर को 8 विकेट और फिर राणा पब्लिक स्कूल को भी 8 विकेट से पराजित किया।
पहले मैच में एनकेआर ने टॉस जीता और पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 87 बनाये। जवाब में स्टडी सर्किल ने 8.3 ओवर में दो विकेट पर 88 रन बना कर मैच जीत लिया। विजेता टीम के नंदकिशोर कुमार को उप डाकपाल योगेंद्र सिंह ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया।
दूसरे मैच में राणा पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 12.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन बनाये। जवाब में स्टडी सर्किल ने 7.5 ओवर में दो विकेट पर 81 रन बना कर मैच जीत लिया। इस मैच में नंदकिशोर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोहर राय ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
एनकेआर : 20 ओवर में छह विकेट पर 87 रन, हिमांशु 22 रन, आर्यन 21रन, नंदकिशोर 2/12, पप्पू 1/18
स्टडी सर्किल, विनोबानगर : 8.3 ओवर में दो विकेट पर 88 रन, हर्ष राज नाबाद 23, अभिराज नाबाद 20, निवास 20 रन, विक्की 1/22, अक्षत मिश्रा 1/23
दूसरा मैच
राणा पब्लिक स्कूल : 12.5 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट रिषभ 20 रन, सचिन 15 रन, नंदकिशोर 4/32, कुंदन 2/14.
स्टडी सर्किल : 7.5 ओवर में दो विकेट पर 81 रन, निवास कुमार नाबाद 36 रन, अभिराज 15 रन, एस रवि 13 रन, सचिन 2/23
कल का मैच : कैम्ब्रिज बनाम बीपीएल रेसिडेंसियल स्कूल