बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली बेगूसराय प्रीमियर क्रिकेट लीग की तैयारियों का जायजा बेगूसराय के सदर एसडीओ संजीव चौधरी के साथ बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने गांधी स्टेडियम मैदान आकर लिया।
इस टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण 28 जनवरी को होगा और इसी दिन डेट फाइनल किया जायेगा। गांधी स्टेडियम के मैदान में ही 26 जनवरी को भी एक प्रदर्शनी मैच जिला प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के बीच खेला जाएगा। इसकी भी तैयारी का जायजा लिया ग या।


इस अवसर पर दिलीप सिन्हा, बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत पासवान, शुभम कुमार, प्रेम रंजन पाठक, मो सोहेल, विवेक कुमार, चंचल कुमार मौजूद थे