पटना। फजल रहमान (56 रन और एक विकेट) के शानदार खेल की बदौलत शोभित बांबर्स ने 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के फाइनल का टिकट कटा लिया। शोभित बांबर्स ने सेमीफाइनल मुकाबले में नागार्जुना टाइटन को 44 रनों से हराया। लगातार तीसरी बार फजल रहमान मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट एकेडमी, नेउरा के ग्राउंड पर चल रही इस लीग के पहले सेमीफाइनल में टॉस शोभित बांबर्स ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शोभित बांबर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाये।
फजल रहमान ने तीन चौकों व पांच छक्कों की मदद से 56,मनजीत ने पांच चौकों की मदद से 35, अमन ने दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बने।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/01/52-Patti-School-Cricket-League-1-1-1024x462.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/01/52-Patti-School-Cricket-League-5.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/01/52-Patti-School-Cricket-League-3-1024x752.jpg)
नागार्जुना टाइटन की ओर से आदित्य ने 31 रन देकर 1, अपूर्वा ने 28 रन देकर 1 और मोहित ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये। एक प्लेयर रन आउट हुआ।
जवाब में नागार्जुना टाइटन ने 13.5ओवर में सभी विकेट खोकर 113 रन बनाये। पारस ने चार चौकों व 1 छक्का की मदद से 31, आदित्य ने दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 17, करण ने 1 चौका 1 छक्का की मदद से 12 रन बनाये। अतिरिक्त से 31 रन बने। रजनीश ने 18 रन देकर 3, अविनाश ने 16 रन देकर दो, अभय ने 33 रन देकर दो, फजल ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
शोभित बांबर्स के फजल रहमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास कुमार उर्फ डीके (मनेर विधानसभा प्रत्याशी) और साहिल कुमार (उपाध्यक्ष पटना ग्रामीण भाजपा) ने प्रदान किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)