मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता मेंआदर्श क्लब अमवा (बी डिवीजन) और टाउन क्लब मोतिहारी (ए डिवीजन) ने जीत हासिल की।
बी डिवीजन के मैच में आदर्श क्लब अमवा ने स्पोर्ट्स क्लब ढाका को 2-1 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले खेल के दूसरे मिनट पर ढाका के जर्सी नंबर 7 जसीर आमद खान ने गोलकर 1-0 की बढ़त ले ली। मध्यांतर के बाद खेल के 48वें मिनट पर एवं 61वें मिनट पर क्रमशः जर्सी नंबर 6 उपेंद्र कुमार एवं जर्सी नंबर 11 सोहेल आलम ने दो गोल कर अमवा को 2 -1 से विजय दिलाई दी।

खेल के 42वें मिनट पर ढाका के जर्सी नंबर 4 मोहम्मद शमीम सिराज ईशा को गलत खेलने के कारण रेफरी उमर खान ने पीला कार्ड दिखाया। Best 22 प्लेयर का अवार्ड अरमान खान को बिहार रेफरी डॉ केशव कुमार पाठक ने दिया।
दूसरा मैच ए डिवीजन में टाउन क्लब मोतिहारी ने आदर्श क्लब कल्याणपुर को 3-0 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले खेल के 34वें मिनट पर टाउन क्लब के सुनील पटेल जर्सी नंबर 19 ने पहला गोल कर 1-0 की बढ़त ली। मध्यांतर के बाद खेल के 51वें मिनट और 78वें मिनट पर क्रमशः जर्सी नंबर 16 मोहम्मद तहसीन आलम और जर्सी नंबर 10 कृपा चौधरी ने एक-एक गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट 22 का पुरस्कार टाउन क्लब मोतिहारी के जर्सी नंबर दो थापा को ज्ञानेश्वर प्रसाद ने दिया। टाउन क्लब मोतिहारी के जर्सी नंबर 10 कृपा चौधरी को सलमान कुरेशी ने 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।