पाकुड़। पाकुंड के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में चल रहे अटल कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में रांची राइनोज ने भाषाई पाईकर को नौ विकेट से हराया। मैच के हीरो पंकज यादव रहे।
भाषाई पाइकर ने 16.5 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए रांची राइनोज ने मात्र 2.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 83 रन बना लिया। रांची राइनोज की ओर से ऋतुराज ने 7 गेंदों पर 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस मुकाबले में रांची राइनोज के पंकज यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने महज 17 रन देकर चार विकेट लिए।
ज्ञात हो कि पंकज यादव ने भारत के लिए अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया है और वह भारतीय अंडर-19 टीम का सदस्य रहे हैं। मुकाबले के सफल आयोजन में खेल संयोजक सूरज त्रिवेदी, मोनू तिवारी, शुभम, पीयूष दुबे,जयंतो दूबे संजू भगत, अमित, बमभोला उपाध्याय एवं अन्य कई लोगों का योगदान सराहनीय रहा।
36
previous post