नई दिल्ली। नई दिल्ली में खेली जा रही CCL DELHI LEAGUE में अंडर-16 में बिहार व बंगाल, अंडर-19 में बंगाल, पंजाब व यूपी,अंडर-14 में बिहार की टीम जीती।
अंडर-16 में बिहार ने यूपी को 23 रनों से हराया। बिहार ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाये। अनुराग वर्मा ने 12,आशीष कुमार ने 18,शिव शंकर ने 11,रोहित यादव ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 32 रन बने। यूपी की ओर से सौरभ चौधरी ने 17 रन देकर 2,सागर साहू ने 17 रन देकर दो, रंजीत ने 22 रन देकर 1, तारा ने 23 रन देकर 1 और सर्वेश सिंह यादव ने 13 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में यूपी की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 103 रन बनाये। शशांक सिंह ने 14,अभिषेक यादव ने 21,सर्वेश सिंह यादव ने 16,तारा ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 25 रन बने। बिहार की ओर से रवि प्रताप ने 25 रन देकर दो, आशीष कुमार ने 20 रन देकर 1,सचिन यादव ने 12 रन देकर 1 और शिव शंकर ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाये।
अंडर-14 कैटेगरी में बिहार ने यूपी को 50 रनों से हराया। बिहार ने पहले खेलते हुए 20ओवर में पांच विकेट पर 140 रन बनाये। अखिलेश कुमार ने 29, मोहित ने 42, युवराज सिंह ने नाबाद 16 रन बनाये। अतिरिक्त से 30 रन बने। यूपी की ओर से प्रणव शर्म ने 21 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में यूपी की टीम 19.2 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट हो गई। पीयूष ने 13,गौरव रावत ने 31 रन बनाये। शदाब भागलपुरी ने 14 रन बनाये। आरुष सिंह ने 12 रन देकर 3,अंशु सिंह ने 12 रन देकर दो, गौतम ने 19 रन देकर 1, रवींद्र ने 15 रन देकर 1, शशांक कुमार ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
यह खबर आगे अपडेट होगी।
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android