पटना। बिहार क्रिकेट जगत के नवजोत सिंह सिद्धू कहने जाने वाले सिद्धांत विजय का बल्ला बोला। बहुत दिनों से मेन स्ट्रीम क्रिकेट वापसी को प्रयासरत सिद्धांत विजय उर्फ सिद्धू ने बेगूसराय में चल रही बीसीए इंटर जोनल टी-20 टूर्नामेंट में टीम ग्रीन की ओर से खेलते हुए 89 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 47 रनों की जीत दिलाई।
ईस्ट जोन पर टीम ग्रीन की इस जीत में आशीष की 59 रनों की शानदार पारी के अलावा रणजी प्लेयर केशव कुमार और कुंदन गुप्ता की शानदार गेंदबाजी ने भूमिका अदा की। केशव कुमार ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 और कुंदन गुप्ता ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गुट द्वारा यह टूर्नामेंट बेगूसराय में कराया जा रहा है। बेगूसराय के पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में ईस्ट जोन ने टॉस जीता और टीम ग्रीन को पहले बैटिंग का न्योता दिया।।
Also Read : मगध जोन BCA INTER ZONAL T20 CRICKET TOURNAMENT के फाइनल में
टीम ग्रीन की सलामी जोड़ी सिद्धांत विजय और आशीष ने जम कर बैटिंग की और दोनों के बीच 145 रनों की शानदार हुई। बाद मनीष राज और केशव कुमार ने थोड़े रन जोड़ कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 193 रन पहुंचा दिया।
सिद्धांत विजय ने 61 गेंदों में 11 चौकों व 3 छक्का की मदद से 89, आशीष ने 42 गेंद में पांच चौकों व 4 छक्कों की मदद से 59, मनीष राज ने 9 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 13,केशव कुमार ने 8 गेंदों में 1 चौका की मदद से 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने।
ईस्ट जोन की ओर से अश्विनी ने 20 रन देकर 3, खालिद आलम ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में ईस्ट जोन ने भास्कर दूबे के 45 रनों की मदद से 20 ओवर में 146 रन बनाये। भास्कर दूबे ने 33 गेंदों में 7 चौकों व 1 छक्का की मदद से 45, अश्विनी कुमार ने 13,मयंक पमानी ने 28, जिया ने नाबाद 32 रन बनाये।
एमएस जमान ने 35 रन देकर 1, कुंदन गुप्ता ने 24 रन देकर दो, केशव कुमार ने 19 रन देकर 3 और कुंदन शर्मा ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये।