आरा। कृष्णा ओझा (6 रन देकर 3) और कप्तान प्रतीक कुमार (10 रन देकर 3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रोहतास ने बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शाहाबाद जोन के मैच में औरंगाबाद को 6 विकेट से पराजित किया।
आरा के महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस रोहतास ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पिछले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने वाली औरंगाबाद की टीम रोहतास के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गई और पूरी टीम 13.1 ओवर में मात्र 48 रन पर ऑल आउट हो गई। सबसे ज्यादा 14 रन अतिरिक्त से बने। सुशांत सिंह ने 9, करण राज ने 6,रंजीत कुमार ने 6 रन बनाये। रोहतास की ओर से कृष्णा ओझा ने 3.1 ओवर में 6 रन देकर 3, विवेक कुमार ने 4 ओवर में 15 रन देकर दो, प्रतीक कुमार ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 और सुशांत दूबे ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में रोहतास ने राजू कुमार के नाबाद 30 रनों की मदद से 8.2 ओवर में 4 विकेट पर 49 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। राजीव रंजन ने 6 रन बनाये। मेहुल यादव ने नाबाद 6 रनों की पारी खेली। औरंगाबाद की ओर से प्रिंस चौहान ने 16 रन देकर 1, तरुण ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
अपनी टीम की जीत के बाद रोहतास टीम के कोच डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पहले मैच में हार के बाद टीम ने शानदार वापसी की है। आगे के मैच में टीम शानदार परफॉरमेंस करेगी। उन्होंने जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और ऐसे ही हौसला बना कर आगे खेलने को कहा।