Monday, April 28, 2025
Home Slider चंदन कुमार मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड के प्रोग्राम घोषित

चंदन कुमार मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड के प्रोग्राम घोषित

by Khel Dhaba
0 comment

भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे चंदन कुमार (डुगडुग) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट – 2020 के नॉकआउट चरण मुकाबले के कार्यक्रम घोषित कर दिये गए हैं। मैच सैंडिस कंपाउंड में खेले जायेंगे।

क्वार्टर फाइनल राउंड
पहला क्वार्टर फाइनल : नवीन क्रिकेट क्लब बनाम आशादीप क्रिकेट क्लब  ( मैच की तिथि: 02-12-2020, समय: सुबह 7:30)
दूसरा क्वार्टर फाइनल : भागलपुर क्रिकेट क्लब बनाम भागलपुर क्रिकेट एकेडमी ( मैच की तिथि: 02-12-2020, समय: सुबह 11:30)
तीसरा क्वार्टर फाइनल : यूसीसी बनाम बरहपुरा क्रिकेट क्लब  ( मैच की तिथि: 03-12-2020, समय: सुबह 7:30)
चौथा क्वार्टर फाइनल :  यूथ कॉर्नर बनाम टीएनबी शिवपुनम  ( मैच की तिथि: 03-12-2020, समय: सुबह 11:30)

सेमीफाइनल राउंड
पहला सेमीफाइनल : पहला क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता बनाम तीसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता ( मैच की तिथि: 04-12-2020, समय: सुबह 8:30)
दूसरा सेमीफाइनल : दूसरा क्वार्टर फाइनल के विजेता बनाम चौथा क्वार्टर फाइनल के विजेता ( मैच की तिथि: 05-12-2020, समय: सुबह 8:30)

फाइनल मैच : पहला सेमीफाइनल विजेता बनाम दूसरा सेमीफाइनल विजेता ( मैच की तिथि: 06-12-2020, दिन: रविवार, समय: सुबह 8:30)

Also Read : राजेश्वर राय मेमोरियल स्कूली क्रिकेट में अर्नाल्ड टोप्पो व रितिक की शानदार बैटिंग
Also Read : सासाराम के A B क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन पर विशेष छूट
Also Read :पटना के अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी ‘नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट’ में एडमिशन के लिए ट्रायल 6 दिसंबर को

अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights