नई दिल्ली। कोरोना काल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का शानदार व सफल आयोजन यूएई में किया। इस सफल आयोजन में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की बड़ी भूमिका रही है। चहुंओर सौरभ गांगुली के इस काम के लिए प्रशंसा की जा रही है पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। यह पता चलता है उनके द्वारा किये गए ट्वीट से। रवि शास्त्री ने आईपीएल के सफल आयोजन के लिए बीसीसीआई अधिकारियों को ट्वीट कर बधाई दी, लेकिन उसमें सौरभ गांगुली का नाम ही नहीं है।
Take a BOW @JayShah, Brijesh Patel, @hemangamin and the medical staff of the @BCCI for pulling off the impossible and making it a Dream @IPL #IPL2020 #IPLfinal pic.twitter.com/5rL6oqOLmC
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) November 10, 2020
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल के सफल आयोजन के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमांग अमीन और मेडिकल स्टाफ को बधाई दी पर सौरभ गांगुली का जिक्र नहीं किया। शास्त्री ने ट्वीट किया और लिखा, इस संभव कार्य और सपने को पूरा करने के लिए जय शाह, बृजेश पटेल, हेमंग अमीन और बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ बधाई का पात्र है।
शास्त्री के ट्वीट में गांगुली के नाम की जिक्र न होने को लेकर क्रिकेट फैन दादा की तौहीन के रूप में देख रहे हैं. हालांकि यह कोई नहीं बात हैं कि जब शास्त्री ने गांगुली की अनदेखी की हो। ऐसे भी इन दोनों के बीच अनबन की खबरें काफी पुरानी है। वर्ष 2016 में अनिल कुंबले को टीम इंडिया का हेड कोच बनाये जाने के बाद शास्त्री ने गांगुली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उनके कोच नहीं बनाये जाने का पूरा आरोप दादा पर लगा दिया था।