पूर्णिया। शहर डीएसए मैदान पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में कुमार इलेवन क्रिकेट क्लब ने टीचर्स कॉलोनी क्रिकेट क्लब को 57 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
कुमार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाये। राणा ने 43 रन, कौशल ने 21 रन, अनुज मध्यान ने 40 रन, आशिक़ ने 38 रन एवं कुणाल ने नाबाद 24 रन बनाए। शांतव ने 6 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट, प्रान्तव ने 5 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/Purina-District-Cricket-News-3-768x1024.jpeg)
223 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीचर्स कॉलोनी क्रिकेट क्लब की टीम 28.4 ओवर में मात्र 166 में रन ही बना सकी। टीचर्स कॉलोनी क्रिकेट क्लब के प्रान्तव ने 45 रन, आदित्या ने 29 रन, सचिन ने 11 रन एवं सांतव, ऋतू राज ने 17-17 रन बनाए। राणा ने 7ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट एवं अनुज मध्यान ने 7 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच कुमार इलेवन क्रिकेट क्लब के अनुज मध्यान बने। आज के मैच के निर्णायक आशिफ अल्ताफ , काजल पोद्दार एवं स्कोरर विकल्प कुमार थे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/Purina-District-Cricket-News-2-768x1024.jpeg)
मैच के दौरान अंबुज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा, विजय ली, सरजील असर, विमल मुकेश, रमन जी , बादशाह, किशोर यादव एवं कई खेल प्रेमी मौजूद थे।