भागलपुर। टीएनबीशिवपूनम क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में बरहपुरा इलेवन ने भागलपुर सीए को 18 रनों के पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
बरहपुरा इलेवन ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 169 रन बनाये। महसर आलम ने 28 गेंदों में 36, मो फैजान ने 48 गेंदों में 32, शेखर आनंद ने 25 गेंदों में 18 रन बनाये। अभिषेक ने 25 रन देकर 3, संजय, सचिन कुमार और सचिन भारद्वाज ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में भागलपुर सीए की टीम 28.3 ओवर में 151 रन ही बना सकी। सचिन भारद्वाज ने 37 गेंदों में 39, अंकुश ने 40 गेंदों में 27, समरजीन ने 40 गेंदों में 20 रन बनाये। फरहान अहमद ने 11 रन देकर दो, अरशद हुसैन ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये। शेखर आनंद ने 31 रन देकर दो और टुनटुन ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये। फरहान अहमद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लुसिड क्रिकेट क्लब और शिवपूनम एकादश के बीच प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जायेगा।