आबूधावी। डीकॉक (53 रन) और सूर्य कुमार यादव (53 रन) के शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के अंतर्गत रविवार को यहां खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया। ईशान किशन ने भी 15 गेंदों में 28 रन बना कर मुंबई इंडियंस को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 11 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 12 रन बनाये।
इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की नाबाद 69 रन की अर्धशतकीय पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट पर 162 रन बनाये।
धवन ने 52 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का जड़कर फार्म में वापसी की जबकि शानदार फार्म में चल रहे कप्तान अय्यर ने 33 गेंद में 42 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल थे। धवन और अय्यर ने 10.2 ओवर में तीसरे विकेट के लिये 85 रन की भागीदारी निभायी।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव का विकेट गंवा दिया जो ट्रेंट बोल्ट (36 रन देकर एक विकेट) की दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर शार्ट कवर पर कृणाल पंड्या (26 रन देकर दो विकेट) को कैच देकर पवेलियन लौट गये।