पटना। टर्निग प्वायंट द्वारा आयोजित 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग का शुभांरभ अगले माह में किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन अघ्यक्ष सह मेजबान टर्निग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी।
श्री शर्मा ने कहा कि इस लीग का आयोजन मार्च माह में होना था, लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण सरकार के निर्देशानुसार सभी खेलकूद गतिवधियों पर रोक लगा दिया गया था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस कोविड-19 भयावह बीमारी से बचाने के उद्धेश्य से लीग को स्थगित कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि इस लीग में भाग लेने वाली 12 टीम की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन पटना जिले के विभिन्न पांच स्थलों पर 52 पत्ती के एम.डी. सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में संतोष तिवारी की देख-रेख में ओपन ट्रायल के माघ्यम से किया जा चुका है।
इस लीग के चयनित खिलाड़ियों को रंगीन ड्रेस प्रदान किया जाएगा। मैच सफेद गेंद से 20-20 ओवर के खेले जाएंगे। लीग की सफलता हेतु सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतू जारी गाइडलाइन के अनुसार शुरू कर दी गई है।
इस लीग में खेलने वाली टीमों के नाम क्रम बार इस प्रकार है- जीएनआईओटी ब्लास्टर, आरआईटी चैंपियन, तुलाज वारियर्स, एपेक्स सुपर किंग, शिवालिक फाइटर, श्री वेंकेटश्वर बिग पैंथर्स, आदित्य दबंग, धनलक्ष्मीश्री निवासन लायंस, नागार्जुन टाइटन, शोभित बॉम्बर्स, जेपी थंडर बोल्ट, आरआर चेंजर्स। श्री शर्मा के अनुसार भाग लेने वाली टीम का पूलों में विभाजन शीघ्र किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को रंगीन ड्रेस प्रदान करने हेत़ु सूचित किया जाएगा।