रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में सिंहभूम स्टाइकर्स ने बोकारो ब्लास्टर्स को 56 रनों से पराजित किया। सिंहभूम स्टाइकर्स के कप्तान कुमार सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसडीएम लॉ एंड ऑर्डर रांची लोकेश ने प्रदान किया।
इस जीत से सिंहभूम स्टाइकर्स सेमीफाइनल की रेस में अभी बना हुआ है। सेमीफाइनल की रेस में अभी रांची भी है और उसे कल दुमका डेयरडेविल्स से खेलना है। सिंहभूम स्टाइकर्स कुल दस मैच खेल लिया है जबकि रांची राइडर्स का एक मैच बचा हुआ है। कल अगर रांची मैच जीत जायेगा तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा। हारने के बाद उसके लिए मुशिकल हो सकती है। सिंहभूम स्टाइकर्स और रांची राइडर्स के अभी 16-16 अंक हैं।
टॉस सिंहभूम स्टाइकर्स ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाये। अरविंद कुमार ने 24,कुमार करण ने 36, कप्तान कुमार सूरज ने 59, विल्फ्रेंड वेंग ने 31 और शरणदीप सिंह ने 12 रन बनाये। आशीष कुमार जूनियर ने 23 रन देकर 3, स्वेताभ उपाध्याय ने 36 रन देकर 1, प्रतीक रंजन ने 29 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में बोकारो ब्लास्टर्स निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन ही बना सकी। कप्तान कुमार देवब्रत ने 33,कुमार कुशाग्रा ने 11, आयुष भारद्वाज ने 42, प्रेम चौरसिया ने 9, अंकित राज सिंह ने 4, आशीष कुमार जूनियर ने 4, अजीत कुमार सिंह ने 4 रन बनाये। आर्यमन लाला ने 29 रन देकर 1, बाल कृष्णा ने 28 रन देकर 2, शिवा सिंह ने 14 रन देकर 1, रौशन निराला ने 19 रन देकर एक विकेट चटकाये।