मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने रियाल मैड्रिड की गलतियों का फायदा उठाकर शुक्रवार को हुए फुटबॉल मैच में 2-1 से जीत हासिल की और चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी रिकॉर्ड 13 बार की चैंपियन रियाल मैड्रिड को हराकर उम्मीद लगाये हैं कि वे टीम को पहला चैम्पियंस लीग खिताब दिला सकेंगे। अब मैनचेस्टर सिटी का सामना लियोन से होगा।
टीम ने फरवरी में स्पेनिश राजधानी में हुए पहले चरण के मुकाबले में इसी स्कोर से जीत हासिल की थी जिससे उनका कुल स्कोर 4-2 रहा।
रहीम स्टर्लिंग और गैब्रियल जीसस ने रियाल मैड्रिड की डिफेंस की खामियों का फायदा उठाते हुए क्रमश: नौंवे और 68वें मिनट में गोल किये। रियाल मैड्रिड के लिये एकमात्र गोल करीम बेनजेमा ने 28वें मिनट में किया।
Football : रियाल मैड्रिड को हरा मैनचेस्टर सिटी चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में
17
previous post