पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू क्रिकेट में बालक अंडर-19 एज ग्रुप में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए भी कुछ नये नियम बनाये हैं।
ये हैं कुछ नये नियम
● जन्मतिथि के आधार पर
● अगर कोई प्लेयर अंडर-16 एज ग्रुप में खेला हो। वह बोन टेस्ट में पास हो साथ ही उसका जन्मतिथि प्रमाण पत्र उसके जन्म के दो साल के अंदर बना है तो उसे अंडर-19 एज ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा साल तक खेलने की अनुमति होगी।
● अगर कोई प्लेयर अंडर-16 एज ग्रुप में खेला हो। वह बोन टेस्ट में पास हो पर उसका जन्मतिथि प्रमाण पत्र उसके जन्म के दो साल के अंदर नहीं बना है तो उसे अंडर-19 एज ग्रुप में दो सत्र तक खेलने की अनुमति होगी।
● अगर कोई प्लेयर डायरेक्ट अंडर-19 एज ग्रुप में खेलने आता हो और उसका जन्मतिथि प्रमाण पत्र उसके जन्म के दो साल के अंदर बना है तो उसे अंडर-19 एज ग्रुप में दो सत्र तक खेलने की अनुमति होगी।
● अगर कोई खिलाड़ी डायरेक्ट अंडर-19 एज ग्रुप में खेलने आता है और उसका आयु प्रमाण पत्र उसके जन्म के दो साल के अंदर नहीं बना है तो उसे मात्र एक सीजन इस एज ग्रुप में खेलने की इजाजत होगी।






