कोलकाता। फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल को इस सीजन में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शामिल करने के लिए भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और आईएसएल के आयोजकों को शुक्रवार को एक पत्र लिखा।
आईएसएल और फुटबॉल स्पोट्र्स डेवलपमेंट (एफएसडीएल) की हाल ही में हुई एक बैठक में इस बात पर फैसला किया गया कि आयोजक इस सीजन की मौजूदा योजना के अनुसार ही चलेंगे, जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी।
एफएसडीएल ने साफ कर दिया था कि आगामी आईएसएल सीजन में 10 टीमें ही खेलेगी, जोकि पिछले सीजन का हिस्सा थी। उन्होंने कहा था कि 2021-21 सीजन में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार नहीं किया गया।
एआईएफएफ के सूत्रों का कहना है कि ये रणनीति किसी भी सूरत में सफल होने वाली नहीं हैं क्योंकि एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) द्वारा निर्धारित रोडमैप का पालन किए बिना ईस्ट बंगाल को देश की शीर्ष स्तरीय लीग में शामिल नहीं किया जा सकता है।
क्या है एएफसी रोडमैप
एएफसी रोडमैप के अनुसार, किसी भी आई-लीग टीम को बोली लगाने के लिए वित्तीय मानदंडों सहित सभी आईएसएल भागीदारी मानदंडों को पूरा करना चाहिए। मोहन बागान ने एएफसी के दिशानिर्देशों को पूरा किया है। अगर अन्य को शर्तों को पूरा किए बिना ही उन्हें आईएसएल में भाग लेने की अनुमति दी जाती है, तो यह उनके लिए बहुत अनुचित होगा।
1