रांची। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन एवम झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के दिशानिर्देश का पालन करते हुए राँची जिला ओलंपिक एसोसिएशन भी ओलंपिक दिवस समारोह का ऑनलाइन आयोजन करेगी।
इसकी जानकारी देते हुए राँची जिला ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल कुमार जायसवाल ने बताया कि इसके तहत पेंटिंग प्रतियोगिता एवम एक मिनट चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी को ओलिंपिक माला, मेडल या मस्कोट की पेंटिंग ए 4 पेपर पर बनाना होगा और व्हाट्सएप नम्बर 9973803663 पर जमा करना होगा। सर्वश्रेष्ठ 3 को पुरुष एवम महिला वर्ग में पुरस्कृत किया जाएगा।
वन मिनट चैलेंज के तहत प्रतिभागी को पुशअप एवम स्क्वेट का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप नंबर 9308992149 पर अपलोड करना होगा।इनमे सर्वश्रेष्ठ 3 को पुरुष एवम महिला वर्ग में पुरस्कृत किया जाएगा। एंट्री दिनांक 21 जून को शाम 8 बजे तक व्हाट्सएप नम्बर पर जमा की जा सकेगी।
इनमे से बेहतरीन 5 एंट्रीज को झारखण्ड ओलपिंक एसोसिएशन के व्हाट्सएप नम्बर पर भेजा जाएगा जिसमे सर्वश्रेष्ठ को पुरष्कार दिया जाएगा।
इसके अलावे प्रतिभागी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता जो रेडियो धूम पर दिनांक 23 को होगी भी भाग ले सकेंगे। साथ ही माई ओलंपिक फैन प्रतियोगिता के तहत ओलंपिक इवेंट या पसन्दीदा खिलाड़ी की फ़ोटो इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकेंगे। जजेस पैनल घोषित- समारोह के सफल आयोजन हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता में सुरेश कुमार, एस के पांडे , मोहम्मद साबिर हुसैन (संयोजक) एव वन मिनट चैलेंज में मिथलेश कुमार सिंह, उमारानी पालित, दीपक गोप(संयोजक) निर्णायक होंगे।इसकी जानकारी राँची जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र दुबे ने दी।