25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

कोरोना संक्रमण काल में ऑनलाइन होगा ओलंपिक दिवस समारोह

रांची। कोरोना संक्रमण काल मे पूरी तरह से ऑनलाइन होगा ओलंपिक दिवस समारोह। इसकी जानकारी देते हुए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक ने बताया कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के दिशा निर्देश में इस वर्ष पूरे देश मे ओलंपिक दिवस समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।


श्री पाठक आज आयोजित किये गए जुम बैठक में सभी जिला ओलंपिक संघ एवं राज्य खेल संघों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्पोर्टज फॉर आल के कॉन्सेप्ट के अवधारणा पर चलते हुए बिल्कुल अलग रूप से इस समारोह को मनाया जाएगा। इस बैठक में सभी का स्वागत एस एम हासमी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन गुलाम रब्बानी ने किया। ओलंपिक दिवस समारोह के अवसर पर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा दो इवेंट आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत माई ओलंपिक फैन प्रतियोगिता में अपने पसंदीदा ओलम्पियन की फोटो या किसी यादगार ओलंपिक पल की फोटो देनी होगी, जिसमे सर्वश्रेष्ठ को से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।


दूसरा आयोजन ओलंपिक डे क्विज होगा जिसमें प्रतिभागियों को ओलंपिक से सम्बंधित सवालों के जवाब देने होंगे। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के निदेर्शानुसार झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा तीन अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिनमे सभी जिले सक्रिय रुप से भाग लेंगे , सभी जिले अपने यहां इनका आयोजन कराएंगे और सर्वश्रेष्ठ 5 की एंट्री जेओए को भेजेंगे जिसके विजेताओं का फैसला कमिटी के द्वारा किया जाएगा। इनमे पेंटिंग प्रतियोगिता, वन मिनट चैलेंज ,एवम स्किल चैलेंज शामिल होगा। पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को ओलंपिक मेडल, ओलंपिक माला या ओलंपिक मस्कट के चित्र बनाने होंगे।


इन दोनों प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से आयोजित होगी एवं उनका पूर्ण प्रचार प्रसार राज्य ओलम्पिक संघो एवम नेशनल स्पोर्टज फेडरेशन के द्वरा किया जाएगा ताकि इनमे ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले सके। इन प्रतियोगिता के लिए क्रमश: शिवेंद्र दुबे, के के सिंह एवं चंचल भट्टाचार्य संयोजक नियुक्त किये गए है। श्री पाठक ने बताया कि इस वर्ष आयोजित हो रहे समारोह की पब्लिसिटी के लिए किसी रेडियो चैनल से भी टाई अप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस के आयोजन की डे टू डे जानकारी शीघ्र जारी कर दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को जेओए के द्वारा टी शर्ट एवं सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आज आयोजित इस बैठक में के के सिंह, सुरेश कुमार, शैलेंद्र पाठक, राजीव रंजन मिश्रा, बिपिन कुमार सिंह, रणवीर सिंह, वरुण कुमार, भोलानाथ सिंह, रजनीश कुमार, नीरज मिश्र, उत्तम चंद, के प्रभाकर राव, आशीष झा, हरभजन सिंह, आलोक मिश्र, अजय कुमार नायक, विजय कुमार सिंह, एस के पांडे, सी डी सिंह, गोपाल ठाकुर, मुन्ना सिंह, शशांक सिंह, अशोक कुमार, रंजीत केशरी सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights