पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली वैश्विक महामारी में जरुरतमंदों की मदद के लिए बने मुख्यमंत्री राहत कोष में पटना लीजेंड क्रिकेटर्स ग्रुप की ओर एक लाख 25 हजार रुपए की मदद की गई। रणवीर मेहता और सूरज नारायण लाल ने पटना लीजेंड क्रिकेटर्स ग्रुप की ओर 1.25 लाख रुपए का चेक जदयू प्रवक्ता सह पूर्व विधान पार्षद संजय सिंह को सौंपा। इस राशि में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सह अधिकारी एमएम मोहन प्रसाद के शिष्य सबा करीम ने अपनी ओर से 20 हजार रुपए का योगदान किया है।
ग्रुप के नेतृत्वकर्ता अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने कहा कि हमने क्रिकेटरों से अपील है कि सीएम रिलीफ फंड में मदद करें। उन्होंने कहा कि हम लोगों से जितना बन पड़ेगा आगे भी मदद करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी में हमसभी सरकार के साथ हैं और उन्होंने कहा कि हमसभी को लॉकडाउन के नियमों का पूरा पॉलन करते हुए आगे की जिंदगी को जीने का प्रयास करना होगा।