पटना। राजधानी से सटे फुलवारीशरीफ के जॉनीपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डीएमएस क्रिकेट एकेडमी गुरुवार से शुरू हो गई। एकेडमी का उद्घाटन 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य बलविंदर सिंह संधु ने किया। इस मौके पर पूर्व विश्वविद्यालय खिलाड़ी शैलेंद्र कुमार, मुख्य कोच डीएमएस मो इस्त्राफिल, एकेडमी के संचालन विश्वजीत मुखर्जी और एकेडमी के बिहार हेड रोहित यादव मौजूद थे। मंच संचालन पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी व जानेमाने कमेंटेटर सुरेश मिश्रा ने किया।
इस मौके पर बलविंदर सिंह संधु ने बताया कि डीएमएस बच्चों के लिए अच्छी क्रिकेट एकेडमी सिद्ध होगी। उन्होंने बिहार और बिहार के क्रिकेटरों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार से उनका संबंध काफी पुराना है। विश्वविद्यालय से उन्होंने 1983 विश्व की भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी और साथ ही डीएम के यूनिफॉर्म और कार्यालय का भी उद्घाटन किया।
एकेडमी के बिहार हेड रोहित यादव ने बताया कि इस एकेडमी में दो सीमेंटेड विकेट है। साथ ही चार टर्फ विकेट है जिसमें एस्टो टर्फ विकेट है। बालिंग मशीन और वीडियो एनालिस्ट की सुविधा प्रदान भी है। उन्होंने कहा कि अभी एडमिशन में छूट दी जा रही है खासकर अंडर-13 के प्लेयरों को।
8
previous post