धनबाद। पहली पारी में 64 रनों से पिछड़ी झारखंड की टीम गुजरात के खिलाफ यहां खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट मैच के दूसरे दिन स्टंप तक अपनी दूसरी पारी में 76 रनों पर चार विकेट गंवा दिए। इससे झारखंड के सामने हार का संकट मंडराने लगा है। झारखंड की पहली पारी 219 रनों पर सिमट गई थी।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में रविवार सुबह कल के स्कोर एक विकेट पर 102 रनों से आगे खेलने उतरी गुजरात की टीम चायकाल के ठीक पहले 283 रनों पर आउट हो गई। इससे उसे पहली पारी के आधार पर 64 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गई। कल 53 रन बनाकर खेल रहे आर्य देसाई ने उम्दा पारी खेली, हालांकि वे महज चार रन से अपना शतक चूक गए। बाद में हसवंग ब्रह्मभट्ट के 50 रन की मदद से गुजरात बढ़त लेने में कामयाब रहा। झारखंड के मनीषी ने 85 पर पांच और साहिल राज 69 पर तीन विकेट लिए।
झारखंड ने दूसरी पारी में सात रन पर दो विकेट गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 76 पर ही चार विकेट गंवा दी। सत्य सेतु 21 और मनीषी तीन रन पर खेल रहे हैं।