पटना। बिहार क्रिकेट जगत में यह चर्चा जोरों पर है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जूनियर चयन समिति के सेलेक्टर मनीष ओझा अपने व्यक्तिगत कारण को बता कर छुट्टी पर चले गए हैं। उनके छुट्टी पर जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष ओझा ने इस संबंध में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी समेत सचिव से लेकर अन्य संबंधित पदाधिकारियों को ईमेल भेज कर आनेवाले दिनों में होने वाली चयन प्रक्रिया में अपने आपको उपस्थित रखने पर असमर्थता जताई है।
इस संबंध में कोई कह रहा है कि शायद टीम चयन को लेकर उन पर दवाब होगा इसीलिए अपने आपको अलग कर लिया हो। कोई इसे दूसरे नजर से देख रहा है पर सच्चाई तो मनीष ओझा ही बता सकते हैं पर उन्होंने जो कारण वह उनका निजी है इसीलिए इस पर कोई टीका टिप्पणी भी नहीं की जा सकती है।