आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग में एवेंजर क्रिकेट क्लब ने स्टार फ्रेंड्स क्लब को 1 विकेट से हराया। मैच का उद्घाटन वरीय खिलाड़ी उमेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
महाराजा कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस जीता स्टार क्रिकेट क्लब के कप्तान अंकित ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान अंकित में एक अच्छी पारी खेली और 39 रन बनाए लेकिन पूरी टीम मात्र 135 रन ही बना सकी। विशाल ने तीन, अमित ने दो और अभिषेक दो विकेट प्राप्त किया।
136 रनों के स्कोर को प्राप्त करने उतरी एवेंजर की टीम नेहाल के शानदार 40 रनों की बदौलत रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से विजय प्राप्त की। अजीत ने 26 रनों की छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेली। अमित ने 17 रन बनाए। मैच के अंपायर थे अभिषेक नंदन और प्रवीण कुमार जबकि स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद थे। कल का मैच स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन और जूनियर ब्वॉयज के बीच महाराजा कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।
19