14 C
Patna
Monday, December 23, 2024

बिहार के रणजी प्लेयर हिमांशु हरि ने क्रिकेट के हर फार्मेट से लिया संन्यास

पटना। बिहार के रणजी प्लेयर हिमांशु हरि ने क्रिकेट के हर फॉरमेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इसकी घोषणा अपने फेसबुक बॉल पर की है। हिमांशु हरि बिहार के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने स्कूली क्रिकेट से लेकर बिहार के कई टीमों का प्रतिनिधित्व व नेतृत्व किया है।

हिमांशु हरि ने जो अपने फेसबुक वॉल पर जो लिखा

अध्यक्ष / सचिव को
बिहार क्रिकेट संघ ।
आदरणीय सर जी,
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं हिमांशु हरि ने खेल से दूर रहने और खेल के सभी प्रारूपों और स्तरों से रिटायर होने का फैसला किया है । मैं बीसीसीआई और संघ का धन्यवाद करना चाहता हूँ जो मैंने प्रतिनिधित्व किया है जिसमें बिहार क्रिकेट संघ शामिल है । प्रथम श्रेणी क्रिकेट और अन्य प्रारूपों में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरे लिए यह एक सम्मान और विशेषाधिकार रहा है । मैं अपने सभी कोच विशेष रूप से स्वर्गीय राकेश नंदन सर, subroto बनर्जी (रणजी ट्रॉफी कोच), देवी शंकर (टेटे कोच), मेरे गुरु अजय नारायण शर्मा सर और बड़े भाई rupak kumar को धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने हमेशा मुझ पर महान विश्वास दिखाया है मेरा कैरियर. खेल खेलने और विभिन्न स्तरों पर सीखने की एक अद्भुत यात्रा रही है । अंत में मैं अपने परिवार और मेरे शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जो इस अद्भुत यात्रा के माध्यम से मेरे साथ रहे हैं ।
धन्यवाद
Himanshu Hari
(आधिकारिक और सार्वजनिक घोषणा)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights