मुजफ्फरपुर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट लीग के अहम मुकाबले में यंग राइडर ने विजेता क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की।
आरडीएस कालेज मैदान में खेले गये मैच को खराब मौसम के कारण 30 ओवर प्रति पाली खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विजेता क्लब की टीम 16 वें ओवर में महज 57 रनों के योग पर ऑल आउट हो गयी। यह विजेता क्लब का जिला क्रिकेट लीग में अब तक का न्यूनतम स्कोर है। धीरज भारद्वाज 14रन,नीतेश 11 रन ही दोहरे अंक में प्रवेश कर सके।
सुधांशु पाँच, चन्द्र प्रकाश सात और नीरज ने तीन रनों का योगदान दिया। यंग राइडर के सोनू सिंहा ने पाँच विकेट झटके। गौतम राज ने तीन और चंदन चक्रवर्ती ने दो विकेट प्राप्त किया।
जबाब में यंग राइडर की शुरुआत भी ठीक नही रही। आठ रनों पर ही टीम ने दो विकेट खो दिया। सरवर अली दो और प्रशान्त शुन्य क्रमश: रौशन और सदरे आलम के शिकार बने। हालांकि चंदन 27 नाबाद और आकाश स्वामी 21 नाबाद ने आगे बिना किसी नुकसान के टीम को शानदार जीत दिला दी। मैच के अम्पायर मनोज कुमार और सचिन कुमार थे।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
इसे भी पढ़ें
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में बिहारीगंज व फाइटर्स सीसी विजयी
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट में एमजेवाईएस 33 रनों से जीता
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी में पाटलिपुत्र विवि की महिला टीम उपविजेता
वैशाली क्रिकेट लीग में प्रिंस का शतक व प्रवीण की हैट्रिक, गुरुद्रोण क्लब विजयी
गया जिला क्रिकेट क्लब में राइजिंग स्टार विजयी
अररिया क्रिकेट लीग में जोगबनी सीसी को एंबीशन सीसी दी मात
भोजपुर क्रिकेट लीग में स्टार फ्रेंड्स क्लब के अंकित ने किया राज
पश्चिम चंपारण क्रिकेट लीग : अर्जुन क्रिकेट क्लब सात विकेट से जीता
पोंटिंग ने बनाई दशक की ऑल स्टार टेस्ट टीम, कोहली को कमान
विजडन की दशक की टी20 टीम में कोहली, धौनी को नहीं मिली जगह