आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को बिहिया हाई स्कूल में बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन और रिपब्लिक क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ।

मैच का उद्घाटन बिहिया के वरीय खिलाड़ी अजीत कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया टॉस जीता।
बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर मे 10 विकेट पर 147 रन बनाए। गोलु कुमार पाण्डेय व अमर कुमार ने 22-22 रन, विकास मिश्रा ने 49 रनों का योगदान दिया। गणेश, नृपेश रंजन, कुमार गौरव ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किये।

जवाब में खेलने उतरी रिपब्लिक क्रिकेट क्लब की टीम 108 रन पर सिमट गई और इस तरह बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन ने 39 रनों से जीत दर्ज की। सचिन ने 13 और गणेश ने 26 रनों का योगदान दिया। शिवम अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट प्राप्त किए। रवि ने 2 विकेट प्राप्त किया।

आज के मैच के अंपायर थे राकेश कुमार और अशोक कुमार थे जबकि स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन उपस्थित थे। कल का मैच में हाई स्कूल बिहिया में वाई.एम. क्%
37