गया। स्थानीय गया कॉलेज खेल परिसर में गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे विष्णु सिंह गया जिला क्रिकेट लीग में अरुणोदय क्रिकेट अकादमी और यंगेस्टर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगेस्टर क्रिकेट क्लब की टीम 90 रन पर ऑल आउट हो गयी। जाहिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 22रन देकर 4 विकेट लिये।
जबाबी पारी खेलते हुए अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी की टीम पतझड़ की तरह गिरते हुए विकेटों के बीच 3 विकेट से मैच जीत लिया। जे पी ने शानदार 53 रन की पारी खेली। यंगेस्टर क्रिकेट क्लब की ओर से ताबिश मासूम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट लिये।
वही रसल्पुर मैदान पर चल रही बी डिवीज़न लीग के मैंच में नौरंगा क्रिकेट क्लब ने रेयान क्रिकेट अकादमी को 122रन से हराया।
नौरंगा क्रिकेट क्लब के शुभल यादव ने 91 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी प्राप्त किया। वही बाजार समिति मैदान पर बी डिवीज़न के मैंच में इन्दल क्रिकेट क्लब ने बालमुकुन्द क्रिकेट अकादमी को 47रन से हराया।
इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा, एस नियाजउद्दीन, शैलेश विद्यार्थी, अमित सिंह, प्रियंकर कुमार, असद शाहीन, अशोक यादव, पंकज, मनोज यादव आदि मौजूद थे। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार सिंह ने दी।